
बिहार के खगड़िया में दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बाल बाल बची

अभी अभी बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से आ रही है. जहाँ दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जा रही दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पटरी छतिग्रस्त होने की बजह से बाल बाल बच गई है.चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टला.
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी हॉल्ट पर मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार होते-होते बच गयी. जिले के बन्नी हॉल्ट के पास ग्रामीणों ने पटरी में गड़बड़ी देखी. इसके बाद डाउन लाइन पर आ रही राजधानी एक्सप्रेस को देख ग्रामीण ट्रेन को रुकवाने के लिए कपड़े से सिग्नल देने लगे. लोगों पर नजर पड़ते ही ट्रेन के ड्राइवर ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान लगभग 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.
रेल विभाग को पटरी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही आनन फानन में उसे ठीक किया गया. उसके बाद राजधानी एक्सप्रेस को निकाला गया, सभी की सूझ बूझ से आज एक बड़ा हादसा ताल गया. रेल विभाग को इसी तरह सतर्क रहना पड़ेगा तभी हमारी रेल सुरक्षित और संरक्षित रहेगी.




