उत्तर प्रदेश

29 साल बाद अमेठी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी

Special Coverage News
3 March 2019 11:13 AM IST
29 साल बाद अमेठी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार की राजधानी पटना और पूर्व पीएम राजीव गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। पटना के गांधी मैदान में वे 6 साल बाद रैली को संबोधित करेंगे। यहां उनके साथ एनडीए के 40 नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, उत्तरप्रदेश के अमेठी में पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार पहुंच रहे हैं। यहां वह असॉल्ट राइफल की नई यूनिट का लोकार्पण करेंगे। अमेठी में 29 साल बाद पहुंचने वाले वे पहले गैर कांग्रेसी और तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। पटना में पहली बार प्रधानमंत्री के साथ 3 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच साझा करेंगे।

इनमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री पशुपति कुमार पारस समेत अन्य 32 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

भाजपा, जदयू और लोजपा गांधी मैदान में भीड़ जुटाकर एनडीए की ताकत दिखाने कोशिश में हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में बिहार की जनता को संबोधित किया था। तब मोदी भाजपा की ओर से पीएम पद के प्रत्याशी थे। मोदी अमेठी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अत्याधुनिक एके-103 असॉल्ट राइफल निर्माण की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे।


बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी पटना में एक रैली आयोजित की थी जिसके भीड़ देखकर राहुल गदगद हो गये थे और उनका मनोबल बढ़ा। इससे इतर बीजेपी उस रैली से ज्यादा भीड़ दिखाकर बिहार में अपनी लहर साबित करना चाहती है।

Next Story