पटना

मोदी की कामयाबी: बरौनी रिफाइनरी से शुरू हो गया बीएस-6 मानक का पेट्रोल उत्पादन, शुक्ला मिस्त्री ने किया प्लांट का उद्घाटन

Special Coverage News
10 Aug 2019 10:32 AM IST
मोदी की कामयाबी: बरौनी रिफाइनरी से शुरू हो गया बीएस-6 मानक का पेट्रोल उत्पादन, शुक्ला मिस्त्री ने किया प्लांट का उद्घाटन
x
जिसे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2020 से बीएस-6 गुणवत्ता वाले ऑटो ईंधन को लागू करने के लिए अनिवार्य किया गया है।

बरौनी से शिवानन्द गिरी की रिपोर्ट

बेगूसराय ::बरौनी रिफाइनरी ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नये प्लाण्ट को लगाने मेँ सफलता हासिल कर ली है। अब बीएस-6 ईंधन का उत्पादन, होगा। कार्यालपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि प्राइम जी प्लस यूनिट बरौनी रिफाइनरी द्वारा बीएस-6 ईंधन मानदंडों का पालन करने के लिए बीएस-6 परियोजना का एक हिस्सा है, जिसे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2020 से बीएस-6 गुणवत्ता वाले ऑटो ईंधन को लागू करने के लिए अनिवार्य किया गया है।

शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि इस संयंत्र से बरौनी रिफाइनरी बीएस-6 गुणवत्ता के पेट्रोल का उत्पादन करने में सक्षम होगी। यूनिट का उद्देश्य बीएस-6 ईंधन विनिर्देशन के तहत 10 पीपीएम सल्फर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आरए़फसीसी यूनिट से आने वाले लाइट क्रैक्ड नैफ्था (एलसीएन) गैसोलीन से सल्फर कंटेंट को कम करने के साथ-साथ हेवी क्रैक्ड नैफ्था (एचसीएन) गैसोलीन के भाग को कम करना है।

उन्होंने कहा कि मेसर्स एक्सेंस, फ्रांस द्वारा लाइसेंस प्राप्त नई प्राइम जी प्लस यूनिट की डिजाइन क्षमता 486 टीएमटीपीए है। पुराने प्राइमजी प्लस यूनिट एवं नई प्राइम जी प्लस यूनिट की एकीकृत क्षमता अब 840 टीएमटीपीए है। परियोजना को मैसर्स टेक्नीप से कंसल्टेंसी सहायता के साथ निष्पादित किया गया।

कारपोरेट प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस परियोजना में उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए बिना दुर्घटना के कुल 5.84 मिलियन मानव-घंटे का उपभोग किया गया। एक पुरानी और ऑपरेटिग रिफाइनरी के भीतर पारंपरिक मोड में कई एजेंसियों को शामिल करके इस परियोजना को पूरा करना बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस यूनिट की स्थापना के दौरान कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। सुश्री मिस्त्री ने परियोजना टीम और सहयोगियों को उच्चतम सुरक्षा मानकों और निर्धारित समय-सीमा के भीतर इस यूनिट को सफलतापूर्वक कमीशन करने के लिए बधाई दी।

मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एके तिवारी सहित परियोजना की पूरी टीम एवं कोर ग्रुप, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, लाइसेंसर, पीएमसी और ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

Next Story