Archived

अभी अभी बिहार के सांसद पप्पू यादव ने भेजा लोकसभा स्पीकर को इस्तीफा

अभी अभी बिहार के सांसद पप्पू यादव ने भेजा लोकसभा स्पीकर को इस्तीफा
x
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने स्पीकर को पत्र लिखकर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की,

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने स्पीकर को पत्र लिखकर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की, बिहार सरकार पर जनता के कामों को रोकने और फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप लगाया।


सर्वोच्‍च न्‍यायालय के चार न्‍यायाधीशों ने आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर के कहा है कि लोकतंत्र खतरे में हैं। यह गंभीर चिंता विषय है। इस पर मंथन और चर्चा के लिए लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। आज पटना में पत्रकारों से चर्चा में हमने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय के चार न्‍यायाधीशों ने आज जिस तरह से लोकतंत्र को लेकर चिंता जतायी है। वह गंभीर विषय है। लोकतांत्रिक मर्यादाओं की रक्षा करना लोकसभा का दायित्‍व है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास होना चाहिए।


पप्पू यादव ने कहा कि हमारे खिलाफ मुख्‍य सचिव व गृहसचिव के निर्देश पर शास्‍त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। लोकसभा अध्‍यक्ष को लिखे पत्र की कॉपी मीडिया को जारी करते हुए कहा कि लोकसभा के सदस्‍य के रूप में प्राप्‍त अधिकार और कर्तव्‍यों की रक्षा की जिम्‍मेवारी सदन प्रमुख यानी लोकसभा की अध्‍यक्ष की है। 7 जनवरी को आइजीआइएमएस में प्रशासन से लिखित अनुमति के बाद 'आपका सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके बावजूद हमारे खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।


पप्पू यादव ने कहा कि सांसद को जनता की मदद करने का अधिकार नहीं है। लोकसभा के अगले सत्र में इन मुद्दों को उठाएंगे। यदि सासंदों के अधिकारों की स्‍पष्‍ट व्‍याख्‍या नहीं की जाएगी तो लोकसभा से इस्‍तीफा भी दे सकते हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दलालों, माफियाओं और बेईमानों से घिरे हुए हैं। आमलोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।


पप्पू यादव ने कहा कि बक्‍सर में मु‍ख्‍यमंत्री के काफिले पर हमला इसी का परिणाम है। मुख्‍यमंत्री को जनभावनाओं का सम्‍मान करना चाहिए और विकास की मूलभूत जरूरतों की ओर ध्‍यान देना चाहिए। दहेज प्रथा और बालविवाह के खिलाफ जागरूकता के लिए बनने वाली मानव ऋंखला सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है और जनता को इसका विरोध करना चाहिए।


Next Story