
बिहार में बीजेपी नेता के बेटा की चाकू से गोदकर की हत्या

बिहार में बीजेपी नेता के बेटे की चाक़ू मारकर हत्या कर दी ग.ई हत्या सोमवार देर रात चाकू से गोदकर कर दी गई. यह घटना छपरा जिले के गांव की बताइ गई है . मृतक बीजेपी नेता गंगोत्री प्रसाद का बेटा पियूष आनंद है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात कर रही है. फिलहाल इस घटना को अज्ञात हमलावरों द्वारा अंजाम दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय भाजपा नेता का बेटा बाइक द्वारा कहीं जा रहा था. इस दौरान उस पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किया गया. पीयूष ने हमलावरों से बचने के लिए बाइक फेंक कर भागने की कोशिश की. लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर चाकुओं से गोदकर मार डाला.
पीयूष ने छपरा नगर निगम के चुनाव में निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था. तब से उसका स्थानीय लोगों से विवाद हो गया था. वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है. कहा कि घटना की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसे जेल भेजा जाएगा .




