
पटना
जब आसमान से गिरे 15 किलो के पत्थर को नीतीश कुमार ने हाथों में उठाया
Special Coverage News
24 July 2019 6:00 PM IST

x
कहा जा रहा है कि ये एक उल्का पिंड है. ये काले रंग का पत्थर है और और इस पत्थर में लौह अयस्क मौजूद हैं, इसके पास चुम्बक लाने पर चुम्बक इसमें चिपक जाता है.
पटना : सोमवार को मधुबनी जिले के लौकही के महादेवा में आसमान से एक 15 किलो का पत्थर गिरा. ये पत्थर चर्चा का विषय बना हुआ है. कहा जा रहा है कि ये एक उल्का पिंड है. ये काले रंग का पत्थर है और और इस पत्थर में लौह अयस्क मौजूद हैं, इसके पास चुम्बक लाने पर चुम्बक इसमें चिपक जाता है.
पत्थर को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास पर लाया गया है. मुख्यमंत्री ने पत्थर में मौजूद मैग्नेटिक पावर को परखा. इसकी जांच के लिए नीतीश कुमार ने भू-गर्भ शास्त्री को बुलाया है. उन्होंने कहा, जांच के बाद उल्का पिंड बिहार म्यूजियम में रखा जायेगा.
Next Story




