पटना

नीतीश ने दिया राजद को बड़ा झटका, ये बड़ा मुस्लिम नेता हुआ जदयू में शामिल!

Special Coverage News
7 July 2019 5:16 PM IST
नीतीश ने दिया राजद को बड़ा झटका, ये बड़ा मुस्लिम नेता हुआ जदयू में शामिल!
x

जब कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक राजनैतिक सरगर्मी अपनी चरम सीमा पर हो तो बिहार इस मामले में पीछे क्यों रहे. अब एक बड़ी खबर राजनीतिक गलियारों से जहां बिहार से आ रही है. जिसके मुताबिक आरजेडी के कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी ने जेडीयू में शामिल होने का एलान किया है. फातमी ने सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद जेडीयू में शामिल होने का एलान किया.

फातमी ने कहा कि उनके साथ सैंकड़ों समर्थक भी जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू में शामिल होने के एलान के बाद फातमी ने कहा कि वो राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान से काफी दुखी थे. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जितनी तेजस्वी की उम्र नहीं होगी उतनी उन्होंने राजनीति की है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से फातमी आरजेडी से नाराज चल रहे थे. टिकट नहीं मिलने से नाराज फातमी ने दरभंगा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.

Next Story