Archived

कांग्रेस के न्यौता का दिया नीतीश कुमार ने जबाब!

कांग्रेस के न्यौता का दिया नीतीश कुमार ने जबाब!
x
बिहार में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को ऑफर दिया लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी ताल ठोककर एनडीए में है. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ''जब हम एनडीए से बाहर हुए थे तो ताल ठोककर हुए थे...एनडीए में आए हैं ताल ठोककर आए हैं...एनडीए में हैं और रहेंगे तो ताल ठोककर रहेंगे.'' केसी त्यागी ने यहां तक कहते हैं कि लालू यादव परिवार के करप्शन पर एक्शन नहीं लेकर राहुल गांधी ने ही नीतीश कुमार को महागठबंधन से बाहर जाने का मौका दिया.
गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो उन्हें फिर से महागठबंधन में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है. गोहिल के इस बयान पर बिहार से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने कहा, ''ये तो राहुल गांधी गांधी तय करेंगे. लेकिन हमारे पास जो अभी टारगेट है वो बीजेपी को 2019 में सत्ता से बाहर करना है. अगर बड़ी बुराई को हराना है तो हमारा गठबंधन जितना मजूबत हो, वह हमारे लिए बेहतर है.''
वैसे तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो चुके हैं. वैसे राजनीति में अटकलें लगती रहती हैं और इस पर किसी का जोर नहीं चलता है. फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं और उन्होंने साफ कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से कोई विवाद नहीं है.
Next Story