
मणिपुर में 'बिहारी छात्रों' पर हमला, नीतीश ने मणिपुर CM से फोन पर की बात

पटना: सोमवार को मणिपुर NIT में बिहार के छात्रों से की गई मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे हालात की ली जानकारी और वहां के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से उचित कार्रवाई करने की अपील की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से बात-चीत में कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा बिहारी छात्रों की समुचित सुरक्षा का अनुरोध किया. नीतीश कुमार ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वह मणिपुर के मुख्यमंत्री से समन्वय स्थापित कर बिहार के छात्रों की सुरक्षा का खयाल रखें.
नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी और गृहसचिव को मणिपुर के डीजीपी और गृहसचिव से इस मसले पर बात करने का भी निर्देश दिया है. सोमवार को एनआईटी मणिपुर में स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच झड़प हुई, जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
लाठीचार्च के दौरान दो दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हुए. घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रों ने बिहार सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है.
घटना कि मुख्य वजह स्थानीय लोगों का लगातार एनआईटी कैम्पस में आना और एनआईटी परिसर में स्थित मैदान में खेलना तथा एनआईटी के बच्चों को न खेलने देने से शुरू हुआ. कैम्पस के छात्रों ने इसका विरोध किया.
उसके बाद बिहार के तीन छात्र जब बाजार खरीदारी के लिए गए तो स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. बिहार के छात्रों की पिटाई से गुस्साए गैर मणिपुरी छात्र एकजुट होकर बाजार पहुंचे तो स्थानीय लोगों से उनकी झड़प हुई.
छात्रों ने बताया कि मणिपुर एनआईटी में बिहारी छात्रों को पीटे जाने की यह हाल के वर्षों में तीसरी घटना है और इस बार भी टारगेट कर पिटाई की गई है.
घटना के बाद छात्रों ने निदेशक, डीन और हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लड़कों पर कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए बिहार, यूपी सहित दूसरे राज्यों के दर्जनों छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय के आगे सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे.
छात्रों का आरोप है कि जब स्थानीय लोगों से झड़प हुई तो कॉलेज प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की उलटे पुलिस बुलाकर उन्हें पिटवाया.




