
Archived
बनावटी चाय वाले की नहीं, दूध वाले की निखालिस शुद्ध देसी शैली, एकदम ऑरिजनल
Arun Mishra
16 Oct 2017 8:26 AM IST

x
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आजकल ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं। ऐसा लगता है कि ट्विटर पर लालू के पसंदीदा कामों में एक पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना भी है। कम से कम लालू के ट्वीट्स तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो रविवार को बाल कटवाने की तस्वीर को भी लालू मोदी से कैसे जोड़ते?
रविवार का दिन और हजामत। ये तथाकथित बनावटी चाय वाले की नहीं दूध वाले की निखालस शुद्ध देसी शैली है। एकदम ओरिजनल pic.twitter.com/QvvNhskKV2
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 15, 2017
हालांकि लालू ने संकेतों में ही बात की है, लेकिन आप भी देखेंगे तो समझ जाएंगे कि इशारा पीएम मोदी की ओर ही है। दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लाइटर टोन में ट्विटर पर पीएम मोदी को घेरा है। लालू ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में लालू अपने आवास पर बाल कटवाते दिख रहे हैं। खास बात तस्वीर नहीं थी बल्कि तस्वीर के साथ का कैप्शन था।
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'रविवार का दिन और हजामत। यह तथाकथित बनावटी चाय वाले की नहीं, दूध वाले की निखालिस शुद्ध देसी शैली है। एकदम ऑरिजनल।' अब शायद यह बताने की जरूरत नहीं कि लालू ने तथाकथित बनावटी चाय वाला कह किसपर निशाना साधा है। वैसे अगर आपको निखालिस शब्द का मतलब पता नहीं तो जान लीजिए कि इसका भी अर्थ प्योर यानी कि शुद्ध ही होता है।
Next Story




