पटना

अब नीतीश को बता दिया बिल्ली, तो बिहार में दूध लुढकना तय!

Special Coverage News
11 Oct 2019 3:15 PM IST
अब नीतीश को बता दिया बिल्ली, तो बिहार में दूध लुढकना तय!
x

तेजस्वी यादव के बाद अब लालू प्रसाद ने भी नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है।उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में बिल्ली हीं दूध की रखवाली कर रही है। पटना में जलजमाव को लेकर सरकार की तरफ से जांच की बात कही गई है।

नगर विकास विभाग की जांच पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने सरकार पर अटैक किया था।उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार में मस्त, छल-कपट में व्यस्त बेशर्मों की धूर्तता और नग्नता देखिए। जिन भ्रष्ट नेताओं ने सीवर, ड्रेनेज सिस्टम, स्मॉर्ट सिटी, नमामि गंगे के हज़ारों करोड़ बिना डकार लिए हज़म कर लिए वही नीतीश-सुशील मोदी के लोग इसकी जाँच करेंगे।

वाह सुशासन बाबू! वाहअब लालू प्रसाद ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है। अपने एक लाइन के ट्वीट में उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है और कहा है कि बिल्ली हीं दूध की रखवाली कर रही।

Next Story