
Archived
अब राघोपुर दलित घटना पर विधायक ललन पासवान ने कही बड़ी बात
शिव कुमार मिश्र
4 Jun 2018 12:34 PM IST

x
वैशाली के राघोपुर मे दलितो के घर जला दिये जाने के मामले मे रालोसपा विधायक ललन पासवान ने कडा एतराज जताया है तथा कहा है कि इसके पीछे सत्ता का संघर्ष है।
उन्होने सासाराम मे कहा कि आज दलित वर्ग के लोग लगातार प्रताडित हो रहे है। कारण है कि उनके लोग सत्ता के शीर्ष पर नही है। पहले ऊँची जातियो से पिटते थे अब पिछडे वर्ग से पिट रहे है। उन्होने कहा कि ये सत्ता आने की कुलबुलाहट का परिणम है। पिछले कई दशको से बिहार मे ये सब हो रहा है। समय समय पर वर्ग संघर्ष को किसी न किसी वर्ग ने हवा दी है।
उन्होने कहा की वे कल खुद राधोपुर जा करस्थिति का जायेजा लेंगे। जब जब सत्ता पाने का प्रयास गरीब या दलित करते है तो ये सत्ता में बैठे लोग भडक जाते है। जिससे दलित को पीटकर अपनी भडास निकालते है जल्द ही दलितों का राज्य पुरे भारत वर्ष में होगा।
Next Story




