

x
तेजस्वी यादव
नई दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव ने जी न्यूज के India का DNA 2019 कॉन्क्लेव में कहा कि 2019 के चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में 80, बिहार में 40 और झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं. पिछली बार बीजेपी को इन 134 सीटों में से 116 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को यहां हार मिलेगी और हमको इन तीनों राज्यों से 116 सीटें मिलेंगी.
विपक्षी एकजुटता का सवाल
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी से बातचीत करते हुए कहा कि 'जहां तक महागठबंधन की बात है हमने बिहार में करके दिखाया, लेकिन चाचा (नीतीश कुमार) पलटी मार गए.' उन्होंने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री की गद्दी पर परमानेंट नहीं बैठेंगे.
तेजस्वी यादव द्वारा कही गई प्रमुख बातें...
-कैराना, फूलपुर, गोरखपुर ने गठबंधन को ताकत दी
-देश के सभी लोगों ने जो पीएम मोदी पर विश्वास किया, वह लगातार उठता गया.
-बीजेपी की नीतियों की वजह से एनडीए के सहयोगी दल उससे अलग हो रहे हैं.
Next Story




