पटना

अब इस बाहुबली विधायक का लेगी पुलिस रिमांड, करेगी पूछतांछ!

Special Coverage News
28 Aug 2019 9:36 AM IST
अब इस बाहुबली विधायक का लेगी पुलिस रिमांड, करेगी पूछतांछ!
x

पटना. अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू हो गई है। घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में बेउर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने मंगलवार काे बाढ़ कोर्ट में आवेदन दिया।

पुलिस ने काेर्ट से तीन दिनाें की रिमांड मांगी। लेकिन, रिमांड नहीं मिली। अनंत के वकील ने इससे पहले ही कोर्ट में आवेदन दिया था कि पुलिस को फिलहाल रिमांड नहीं दी जाए। बुधवार को फिर इस मामले पर सुनवाई होगी। संभावना है कि बुधवार को पुलिस को रिमांड परलेने की अनुमति मिल सकती है। अनंत सिंह रविवार से बेउर जेल में बंद हैं।

विधायक की तबीयत ठीक

बेउर जेल सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को अनंत की स्थिति सामान्य रही। उन्होंने कई लोगों से बातचीत की। खाना भी खाया। उनकी तबीयत ठीक है। जेल में बंद उनके कई परिचित उनसे मुलाकात करने के लिए डिविजन वार्ड में पहुंचे। मंगलवार को भी विधायक से मिलने कोई बाहरी या परिजन नहीं आया। आम कैदी की तरह विधायक से सप्ताह में एक ही व्यक्ति मुलाकात कर सकता है।

लल्लू मुखिया पर घोषित हाेगा 50 हजार का इनाम

पंडारक थाने में भोला व मुकेश की हत्या करने की साजिश का केस अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया पर दर्ज है। इस मामले में विधायक भी आरोपी हैं। लल्लू मुखिया जब गिरफ्तार नहीं हुआ और न ही सरेंडर किया तो पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से गुलाबबाग स्थित उसके घर में तीन दिनों तक कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। लल्लू अबतक फरार है। बाढ़ पुलिस ने लल्लू पर 50 हजार का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव एसएसपी को भेजा है।

Next Story