
मुंगेर में विश्वविद्यालय खोलकर शिक्षा का रास्ता सुगम किया - नीतीश कुमार

मुंगेर वासियों को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक तोहफा दिया. जिसके तहत मुंगेर के DJ कालेज के प्रांगण में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद वहाँ पर मौजूद सभा को सम्बोधित किया, सभा को सम्बोधन से पूर्व मुख्य्मंत्री नितीश कुमार ने विश्वविद्यालय की बेब साईट का भी उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार क मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह, जय कुमार सिंह उधोग तथा विजियांन प्रौधोगिगक मंत्री, शैलेश कुमार ग्रामीण कार्य मंत्री, विजय कुमार सिन्हा श्रम संसाधन मंत्री अदि उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता कृष्णंदन प्रसाद वर्मा शिक्षा मंत्री बिहार ने की .
सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अब 17 सरकारी विश्वविधालय है. जबकि 6 निजी विश्वविद्यालय भी है. आज बिहार सरकार अपने बजट का बीस प्रतिशत अर्थात 32 करोड़ रूपए शिक्षा पर खर्च कर रही है. अब तक दो लाख 27 हजार करोड़ रूपए खर्च किया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने अपने साशन काल में सिर्फ 38 हजार करोड़ रूपए शिक्षा पर खर्च किये, इसके बाद उन्होने शिक्षाको और प्रोफेसरो की बहाली के मुद्दे पर भी बात की. अंत में छात्रों से कॉलेज आने की अपील भी की.
बिहार सरकार ने 16 अगस्त 2016 को मुँगेर विश्वविद्यालय की घोषणा की थी. इसके बाद इसकी अधि सूचना 18 मार्च 2018 को जारी की गई थी. जिसमे मुँगेर विश्वविद्यालय के साथ साथ पूर्णिया, व् पाटलीपुत्र में भी विश्वविधालय की स्थापना हुई थी. आज दो दिसम्बर 2018 को R,D,N,D,J कॉलेज के प्रांगण में मुँगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का रिमोट दबाकर शुरुआत की गई. हालांकि प्रशासनिक भवन का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन तो कर दिया गया है पर उसमे लगने वाली राशि और भवन के कमरे एवं उपयोगिताओं का ब्योरा नहीं बताया गया है. वही सीएम नितीश कुमार बिहार की चल रही योजनाओ से आम लोगो को जरूर जोडा गया है. या यूँ कहे कि नितीश कुमार मंच से भी चुनाव के मद्देनजर आम जनता को रिझाने में कमी नहीं छोड़ना चाहते है. इतना ही नहीं उन्होने राष्ट्पिता महात्मा गाँधी के द्वारा लोगो को दिए गए 7 पापो के उपदेश को भी दोहराया है.




