
Archived
गंगा नदी में डूबने से 13 लोगों की मौत, कई लोगों की तलाश जारी
आनंद शुक्ल
5 Nov 2017 4:28 PM IST

x
पटना जिले फतुहा में गंगा नदी में स्नान के दौरान आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई। अभी तक छह लोगों के शव गंगा नदी से निकाले गए हैं, जिनमें एक महिला समेत तीन बच्चे हैं।
पटना: पटना जिले फतुहा में गंगा नदी में स्नान के दौरान आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई। अभी तक छह लोगों के शव गंगा नदी से निकाले गए हैं, जिनमें एक महिला समेत तीन बच्चे हैं। बाकी लोगों की तलाश अभी चल रही है। घटना एक बच्चे को डूबने से बचाने के दौरान हुई। दूसरा समस्तीपुर में जहां, एक नाव डूब गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। नाव में 30 लोग सवार थे। तीसरा हादसा हाजीपुर में हुआ। यहां 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि शनिवार को ही बेगुसराय में एक मेले के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे के शिकार सभी लोग फतुहा के ही मिर्जापुर नोहटा इलाके के रहने वाले हैं। हादसा फतुहा में मस्ताना घाट के सामने हुआ। वह स्थान वैशाली जिले के राघोपुर दियारा इलाके में आता है। वे सभी लोग गंगा की रेत पर पिकनिक मनाने गए थे। भोजन बनाने के बाद लोग नहाने के लिए नदी में उतरे। इस दौरान वे बालू निकलने के कारण बने गड्ढ़े में चले गये। एक दूसरे को बचाने के क्रम में सभी लोग गहरे पानी में डूब गये।
हादसे की जानकारी मिलते ही हर लोगों की भीड़ मस्ताना घाट पर जुट गई। थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। गंगा नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए हैं। उधर गंगा नदी से निकाले गए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आठ शव बरामद कर लिये गये हैं। अभी और लोगों की तलाश की जा रही है। मरने वालों में एक महिला, एक युवती, दो बच्ची और दो बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब सात से आठ लोग अभी लापता हैं।
घटना के बाद से इलाके में कोहराम बचा हुआ है। स्थानीय लोग राहत और बचाव काम में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम के साथ वरीय अधिकारी और पुलिस टीम पहुंच चुकी है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
Tags#Futahah#Ganges River#8 deaths#accident victims#Mirzapur Nohata#Mastana Ghat#Vaishali district#Raghopur Diya#death by drowning#Bihar#Patna News#celebration of picnics#Police team#Patna Police#missing#post-mortem#diver#Special coverage news#special coverage headline#Hindi news paper#फतुहा#गंगा नदी#8 लोगों की मौत#हादसे के शिकार#मिर्जापुर नोहटा#मस्ताना घाट#वैशा�
Next Story




