पटना

बेगूसराय पुलिस ने मोस्ट वांटेड शशि कुमार सहित आठ अपराधी किये गिरफ्तार

Special Coverage News
2 Dec 2018 9:25 PM IST
बेगूसराय पुलिस ने मोस्ट वांटेड शशि कुमार सहित आठ अपराधी किये गिरफ्तार
x

बेगूसराय पुलिस ने जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी शशि कुमार को आठ साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच देशी पिस्टल, 10 कारतूस, लूट की 5 बाइक और 8 मोबाइल बरामद किया है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बीरपुर थाना के सिकरौल बहियार में कुख्यात अपराधी शशि कुमार अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बना रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापेमारी कर शशि कुमार समेत सभी अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.


गिरफ्तार शशी कुमार पर अपहरण, हत्या, फिरौती, लूट व डकैती के 11 मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार सौरभ कुमार पर भी 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा राजा कुमार, राज कुमार, राजेश कुमार, सुमित कुमार, मंजेश कुमार, राम कुमार , रजनीकांत कुमार पर भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. इस गिरोह के द्वारा बीरपुर इलाके में हाल ही में चार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही पुलिस अपराधियों से जिले में अन्य लूट एवं डकैती के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Story