Archived

बिहार के समस्तीपुर में गुस्साए लोगों ने 20 गाड़ियां फूंकी, पुलिस फायरिंग में एक की मौत

बिहार के समस्तीपुर में गुस्साए लोगों ने 20 गाड़ियां फूंकी, पुलिस फायरिंग में एक की मौत
x
दवा करोबारी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में जमकर बवाल किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवाब में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और छह लोग गम्भीर घायल है। इस फायरिंग में दो लोग ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान गुस्साई भीड़ ने पहले पुलिस थाने पर हमला किया फिर एसएसपी को भी निशाना बनाया। गुस्साए लोगों ने नैशनल हाइवे भी जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक वाहन जला दिए गए।

इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की जान चली गई। मौत के बाद तो भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने जमकर उपद्रव मचाया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंच चुके हैं।
Next Story