Archived

फलका पुलिस ने बरामद की देसी शराब की बड़ी खेप

Rupesh Kumar
16 Jun 2018 8:20 AM IST
फलका पुलिस ने बरामद की देसी शराब की बड़ी खेप
x
कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फलका पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब एक टेम्पो पर लाये जा रहे 85लीटर चुलाई शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद प्लास्टिक के थैले से भारी मात्रा में शराब हाथ लगे। इतना ही नहीं पुलिस ने पांच तस्करों को भी दबोच लिया।

स्थानीय थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की महेशपुर चौक होते हुए भारी मात्रा में चुलाई शराब लदे टेम्पो गुजर रही है। इसी सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सदलबल के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दरम्यान टेम्पो बीआर 39पी 8283 पुलिस को देख तेजी से भागने लगी। पुलिस ने सभी धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।



पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर अवैध शराब कारोबार के इस रैकेट में जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार धंधेबाज गोविंदपुर दिरा से महेशपुर के रास्ते शराब लेकर कुर्सेला आ रहे थे। हर रोज तो सभी जगहों से वे निकल ही जाते थे, लेकिन महेशपुर चौक पर चौकस पुलिस ने उनको दबोच लिया। शराब के इस धंधे में गोविन्दपुर निवासी संझली कुमारी (40), हपनमय देवी (30), संजू कुमारी (20), बाबूलाल बास्की (24) संग टेम्पो चालक मो. असगर (55) अठगामा निवासी शामिल है। सभी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 30(ए) मध निषेध अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में कोढ़ा इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान फलका पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुर्सेला की ओर जा रही टेंपो मे देसी शराब का पाउच प्लास्टिक बोरा में लाद कर ले जा रहे हैं। शराब के धंधेबाजों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
Next Story