
पटना: प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण के बाद हत्या, मांगी थी 25 लाख की फिरौती

पटना : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच बदमाशों ने पटना के एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण कर हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
खबर है, बदमाशों ने पटना के एक प्रॉपर्टी डीलर सुधीर कुमार के बेटे रौनक (16) का अपहरण कर पहले मोबाइल पर 25 लाख की फिरौती मांगी। ये घटना पटना के अगमकुआं थाना इलाके की है। रौनक कल सुबह बहन के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकला था।
रास्ते में बहन ने कहा कि उसकी कॉपी में छूट गई है इस पर रौनक ने उससे स्कूल जाने के लिए और खुद कॉपी वापस लेने चला गया। जब वो कॉपी लेकर स्कूल जाने के लिए निकला, इसी बीच बाइक से आए अपराधियों ने उसे अपने साथ बैठा लिया और लेकर फरार हो गए।
परिवार वालों ने पहले तो 14 वर्षीय रौनक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस को जब पता चला कि रौनक का किडनैप किया गया है, तो फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किडनैपर को तो गिरफ्तार कर लिया। लेकिन रौनक की जान नहीं बचाई जा सकी।
पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि जिस दुकान में रौनक के शव को छिपाया गया था वह दुकान दरअसल विक्की की ही है। पूछताछ के दौरान किडनैपर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इस किडनैपिंग की घटना में विक्की के साथ तीन से चार लोग और शामिल थे।
पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। यह जानकारी सामने आने के बाद विक्की के साथ पुलिस उसके दुकान पर पहुंची और वहां से रौनक के शव को बरामद किया।




