
Archived
तेजस्वी का चाचा नीतीश से सवाल, गेंगरेप, हत्या, बलात्कार, फिर भी यह जंगलराज तो नहीं?
शिव कुमार मिश्र
18 Jun 2018 5:02 PM IST

x
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सवाल किया है.
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सीतामढ़ी में DWO की गोली मारकर हत्या?
छपरा में कॉलेज कर्मी की हत्या ? सिवान में रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय साह की हत्या ? गोपालगंज में सपरिवार मुखिया की हत्या? गया में गैंग रेप ? नालंदा में गैंगरेप? जहानाबाद में गैंगरेप? कैमूर में गैंगरेप? ये सब जंगल राज तो नहीं लग रहा है आपको?
तेजस्वी ने कहा है कि आपकी अंतरात्मा की आवाज अब कहाँ सो गई है. कुछ भी हलचल नहीं कर रही है. इतनी बड़ी वारदात के बाद खामोशी क्यों छाई हुई है. गोपालगंज मे जाम हटाने के दौरान मीरगंज थानाध्यक्ष की रिवॉल्वर छीनकर थानाध्यक्ष को ही अपराधियों ने गोली मारी. सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने गहरी चुप्पी ओढ़कर एक दूसरे की उँगलियों से एक दूसरे के होंठ दबा रखे है. अभी भी, अब कभी भी मत बोलना.
तेजस्वी ने कहा कि बोलने के लिए बचा ही क्या है और बोलकर भी क्या करोगे. सब कुछ तो बिहार का आपने मिलकर बर्बाद कर दिया है. बिहार को फिर जंगलराज में झोंक दिया है. आप जब भी बड़ी बारदात होती है चुप्पी से पूरा समय काट जाते है.
Next Story




