
पटना
राबड़ी देवी बोलीं वो जल्लाद है, जानिए कौन है आखिर वो?
Special Coverage News
8 May 2019 1:18 PM IST

x
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीएम मोदी को दुर्योधन कहने पर बोलीं उन्हें तो जल्लाद कहना चाहिये.
राबड़ी बोलीं कि प्रियंका ने दुर्योधन बोलकर सही बात नहीं कही है. उन्होने भाषा का सही चयन नहीं किया है. पीएम मोदी एक जल्लाद है. उन्होने कई जज और पत्रकार मरवा दिए तो आम आदमी की क्या हैसियत है. ऐसे आदमी का मन और विचार खून करने जैसा रहता है तो उसको और उनेक साथ भी कई लोग जल्लाद की हैसियत ही रखते है.
राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि 'पीएम मोदी जल्लाद है, देश को ठगने का काम किया' है. विकास के नाम पर 2014 में चुनाव जीते थे अब विकास तो किया नहीं है चीख चीख कर कांग्रेस और राजद के पीछे पड़े है, लालू परिवार और कांग्रेस परिवार के पीछे पड़े है.
Next Story




