
नीतीश के ट्वीट पर राबड़ी का बड़ा बयान, कहा- 'पूरे देश का माल मेरा है!'

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट पर पलटवार किया है। राबड़ी ने कहा कि हम मानते हैं कि पूरे देश का माल मेरा है, लेकिन सुशील मोदी और नीतीश कुमार को अपनी संपत्ति का खुलासा करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लालू पूरे देश के लोकप्रिय नेता हैं। इसके साथ ही राबड़ी देवी ने सुशील मोदी द्वारा बिंदी यादव को राजद नेता बताये जाने पर कहा कि सुमो पहले अपना ज्ञान बढ़ा लें, उसके बाद बयान दें। बिंदी यादव राजद नहीं, जदयू के नेता थे।
जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता,
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 29, 2017
सबसे बड़ी देशभक्ति है !
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर निशाना साधा। केंद्र सरकार द्वारा लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा हटाये जाने के बाद शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप पर नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पूछा है कि 'जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!'




