Archived

राजद से शरद यादव होंगे राज्यसभा उम्मीदवार

राजद से शरद यादव होंगे राज्यसभा उम्मीदवार
x
राज्यसभा का चुनाव हो रहा है.

बिहार से राष्ट्रीय जनता दल से पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जायेंगे. यह खबर अभी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक है. शरद यादव जदयू से राज्यसभा सांसद थे. जदयू में हुई टूट के बाद नीतीश कुमार के जनता दल यूनाईटेड ने उन्हें राज्यसभा से अयोग्य घोषित करा दिया. शरद यादव लालूप्रसाद यादव के राजद के साथ मिलकर ही रहना चाहते थे.


शरद यादव को लेकर राजद एक तीर से दो शिकार करना चाहता है. एक तो दलित और पिछड़े नेताओं को एक मंच पर इकठ्ठा करना और शरद यादव जैसे निर्विवादित नेता को पार्टी में शामिल करना. शरद यादव के खिलाफ आज तक कोई आरोप नहीं लगा है. शरद एक साफ़ सुथरी छवि के नेता है.

Next Story