Archived

रालोसपा ने लगाया नीतीश पर ये बड़ा आरोप, शर्म करो

रालोसपा ने लगाया नीतीश पर ये बड़ा आरोप, शर्म करो
x
पूर्व केंद्रीय मन्त्री नागमणि ने कहा कि 12 नवम्बर को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में होने वाला कुशवाहा सम्मेलन और कोइरी समाज को रालोसपा के लिए लामवंदी होता देख कुछ लोग इस समाज को कमजोर करने के लिए सुनियोजित तरीका अपना रहे है. इस सम्मेलन का बहिष्कार भी जरूरी है.

नागमणि ने कहा कि कोइरी समाज के सभी बड़े नेताओं को नीतीश कुमार ने अपमानित करने का काम किया है. उन नेताओं में चाहे नागमणि बाबू हो,मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा हो, भगवान सिंह कुशवाहा हो, रेणु कुशवाहा हो या शकुनी बाबू, सम्राट चौधरी हों. समाज के सभी लोग इस बात को जान गए कि हम लोगों को ही उपयोग कर हमारे ही समाज के नेता को नीतीश कुमार अपमानित करते रहे है.
इसलिए हम लोग अब किसी के झासें में आने वाले नहीं हैं. जब उपेन्द्र कुशवाहा,नागमणि बाबू, भगवान सिंह कुशवाहा, जेपी वर्मा,सत्यानन्द दाॅगी सहित प्रदेश,जिला,प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर के नेता,कार्यकर्ता एवं मतदाता रालोसपा में हैं. कोइरी समाज के नेता उपेन्द्र कुशवाहा और नागमणि बाबू है. हमारी मात्र एक ही पार्टी रालोसपा है. तब दूसरा संगठन या रालोसपा छोडकर दूसरी पार्टी का सवाल ही कहाॅ है.

नागमणि ने कहा कि इतना ही नहीं रालोसपा द्वारा विदिर्ण हो चुकी शिक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दे पर जो कार्यक्रम चलाया है. इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जो साफ छवि है,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की दृढ़ इच्छाशक्ति है. इसे देखकर बिहार के कोइरी ही नहीं बल्कि बिहार के अधिकांश जनता बिहार के भविष्य के रूप में रालोसपा को देख रही है. इस एकता को दिगभ्रमित कर कमजोर करने के लिए दूसरे पार्टी के दलालों द्वारा सुनियोजित कार्यक्रम है. अतः समाज के तमाम लोगों से निवेदन है कि 12 नवम्बर को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान होने वाला कार्यक्रम का बहिष्कार करें.
Next Story