

x
बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू की राजद वंशवाद की राजनीति करती है।
बिहार: लालू यादव 10वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित। इस आशय की घोषण आज राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने की। लालू यादव के नाम की घोषणा होते ही सभा मे मौजूद राजद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और खुशियां मनाई।
आपको बता दें की पहले से ही लालू प्रसाद का राजद अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। इसकी बात की मात्र औपचारिक घोषणा करनी बाकी थी। लालू प्रसाद के नाम की घोषणा होते ही एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी का माहौल है। वही इस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू की राजद वंशवाद की राजनीति करती है। राजद में लालू परिवार के लोग ही अध्यक्ष बन सकते है। इनकी नजर में कोई अन्य अध्यक्ष बनने लायक नेता नहीं है।
दूसरी तरफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी लालू प्रसाद के राजद अध्यक्ष चुने जाने पर तंज कसा है। मंगल पांडे ने कहा है की हद है एक सजायाफ्ता की ताजपोशी हो रही है। वहीं जदयू ने भी लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रतिक्रिया दी है। जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि "RJD का नाम बदल देना चाहिये, लालू यादव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होना चाहिए, लालू को बना दे आजीवन अध्यक्ष, पार्टी का कोई कानून नहीं, आवेदन देना और घोषणा तो सिर्फ दिखावा।"
आपको बता दें कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद और उनका परिवार अभी सत्ता पक्ष के लोगों के केंद्र में बना हुआ है। एक तरफ लालू प्रसाद तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव और राजद के प्रवक्ता की ओर से जडयू एवं भाजपा पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। वही जदयू और भाजपा भी लालू प्रसाद को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है की बयानों ने सभी सीमाओं को तोड़ दिया है। आगे देखना दिलचस्प होगा कि यह बयानों का दौर किस हद तक जाता है।
Next Story




