पटना

राजद ने अब ये ट्वीट रायता बोले शपथ तो हम ही लेंगे, उधर एनडीए में तैयारी शुरू

Shiv Kumar Mishra
10 Nov 2020 8:25 PM IST
राजद ने अब ये ट्वीट रायता बोले शपथ तो हम ही लेंगे, उधर एनडीए में तैयारी शुरू
x

बिहार में मतगणना में हो रही देरी पर अब राजद ने एक नया ट्विट किया है उधर अब फिर से एनडीए की बहुमत मिल गया है. जिसमें अब एनडीए को १२४ सीटों पर आगे बताया है उसमें ११२ सीटें जीत गये है.

राजद ने कहा है कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको.किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे.

राजद ने कहा कि क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे है.

अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठेगा अभी भी कहना मुश्किल है.

Next Story