
पटना
राजद नेता और शाहबुद्दीन के करीबी राजेश यादव के घर पर हुआ जानलेवा हमला
Special Coverage News
8 Sept 2018 3:09 PM IST

x
बिहार के सीवान जिले में पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के खासमखास राजेश यादव के घर पर फायरिंग होने से इलाके में हडकम्प मच गया. मिली जानकरी के मुताबिक शाहबुद्दीन के नजदीकी राजेश यादव के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी है, यह फायरिंग उनके पैत्रिक निवास स्थान लक्ष्मीपुर स्तिथ आवास पर की गई है.
मिली जानकरी के मुताबिक दो अज्ञात नकाबपोश धारी लोग उनके आवास पर वाइक से पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. यकायक हुई फायरिंग से राजेश यादव ने भागकर घर में घुसकर अपनी जान बचाई. उसके बाद हमलावर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची.
Next Story




