Archived

राजद नेता लालू ने पत्नी राबड़ी देवी से कही फोन पर ये बात, और फिर ....

राजद नेता लालू ने पत्नी राबड़ी देवी से कही फोन पर ये बात, और फिर ....
x

राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के एक मामले में सुनवाई के लिए शुक्रवार (12 जनवरी) को रांची की विशेष अदालत में हाजिरी लगाई थी. दुमका और डोरंडा मामले में लालू, पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा समेत अन्य आरोपी अदालत पहुंचे थे. लालू को पहले दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई के विशेष जज जस्टिस शिवपाल सिंह की अदालत में पेश किया गया.


वकीलों और राजद नेताओं से घिरे लालू यादव ने चाय की चुस्की भी ली और पान मसाला भी खाया. इसके अलावा पत्नी राबड़ी देवी से भी बात की थी। उन्होंने पत्‍नी से कहा, 'ठीक बा इहां, बोलअ, चिंता मत करीहा लोग..हम ठीक से बानी..' लालू के करीबी भोला यादव ने राबड़ी देवी का नंबर डायल कर उनके हाथों में यह कहते हुए मोबाइल थमाया था कि मैडम लाइन पर हैं.


लालू प्रसाद ने मीडया कर्मियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि आपको दोनों पक्षों की बात इमानदारी से दिखानी चाहिए. दुमका कोषागार मामले में शुक्रवार (12 जनवरी) को किसी की ओर से गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत करने का अंतिम मौका देते हुए सुनवाई की अगली तिथि 15 जनवरी निर्धारित कर दी.

Next Story