
राजद नेता तेजप्रताप यादव के आवास पर हंगामा और मारपीट

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के बंगले पर जमकर हंगामा हुआ है. कहा जा रहा है कि पटना विश्वविद्यालय (पीयू )के छात्रों के साथ तेजप्रताप यादव के आवास पर मारपीट की गई है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निजी सुरक्षाकर्मियों ने विद्यार्थियों के साथ मारपीट की है. इस घटना से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है.
पटना विश्वविद्यालय के छात्र मनोरंजन कुमार ने बताया कि हमलोगों को छात्र राजद में शामिल होने के लिए तेजप्रताप यादव के आवास पर बुलाया गया था. ऐसे में पीयू के कई छात्र नेता तेजप्रताप यादव से मिलने के लिए उनके आवास पर खड़े थे. तभी किसी ने तेजप्रताप यादव के खिलाफ हूटिंग कर दी. पीयू छात्र नेताओं का आरोप है कि इस पर तेजप्रताप यादव गुस्से में आ गए और अपने बाउंसरों को मारने के लिए आदेश दे दिया.
इसके साथ उनके सभी बाउंसर्स छात्रों पर टूट गए और जमकर मारपीट की. उधर तेजप्रताप के समर्थक छात्रों की माने तो छात्रों की भीड़ में आये कुछ असामाजिक तत्वों ने विधायक आवास पर हंगामा किया और सुरक्षाकर्मियों से गालीगलौज की. ऐसे में तेजप्रताप के आवासर हंगामा खड़ा हो गया.
बता दें कि अभी बीते दिनों भी उनके बाउंसर विधानसभा में भी घुस गये थे उसकी भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उसके बाद इस तरह की एक और हरकत से पटना में राजनैतिक सरगर्मी तेज बनी हुई है.




