
पटना
राजद ने जारी की 119 सीटों के परिणाम की सूची, बोले ये जनतंत्र में ये लूट नहीं चलेगी
Shiv Kumar Mishra
10 Nov 2020 9:19 PM IST

x
बिहार चुनाव में अब राजद ने सीधे सीधे बेईमानी का आरोप लगाना शुरू किया है. इस को लेकर उन्होंने ११९ सीटों का पूरी एक सूची जारी की है. राजद ने ये सूची अपने फेसबुक पेज पर अपडेट की है।
राजद ने सूची अपडेट करते हुए कहा कि ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी।
119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है।
देखिये सूची
Next Story