पटना

सड़क निर्माण में गड़बड़ी बरदास्त नही - विधायक

Special Coverage News
25 Aug 2019 10:31 PM IST
सड़क निर्माण में गड़बड़ी बरदास्त  नही - विधायक
x

छपरा( राजू )सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी अगर निर्माण में गड़बड़ी करेंगे तो सम्बंधित एजेंसी और इन्जीनियर पर कारवाई की जायेगी । उक्त बाते मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने गौरा पटेढी विशेष मरम्मती के शिलान्यास लागत लगभग 2 करोड़ और बनियापुर गौरा पथ से हथिसार दलित बस्ती जी टी एस एन वाई लागत लगभग 30 लाख के उद्घाटन के अवसर पर कही ।उन्होने कहा की संवेदक कार्य की गुणवत्ता बनाए रखें नही तो उनपर कठोड़ कारवाई की जायेगी।

कार्य स्थलपर उपस्थित कनिय अभियंता को स्पस्ट आदेश दिया की सभी कार्य अधिकारियों की उपस्थिति में ही कराया जाय ।उन्होने ग्रामीणो से भी कहा कि आपलोग भी निर्माण हो रही सड़कों पर नजर रखे जो गडबडी करे हमे सुचित करे या अधिकारियों को सुचित करे सड़क आपकी संपति है।

विधायक ने इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की मढौरा विधान सभा की सभी सडकों का कायाकल्प 2020 तक हो जायेगा कोई सड़क अधूरी नही रहेगी ।सभी वर्गों तक विकास की रोशनी तय समय में पहुंचा दी जायेगी।उन्होने कहा की जल्द ही वे सभी निर्माणाधीन सड़कों का अभियन्ताओं के साथ निरिक्षण करेंगे संवेदक तय समय में काम को पुरा करें ।विधायक श्री राय सबसे पहले मढौरा के राहिमपुर में चबूतरा का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुखिया गणेश राय सुरेन्द्र महतो लाली यादव रवींद्र राय कामेश्वर सिंह रमेश राय विजय राम शिला सिंह जगत राय सहित अन्य लोग मौजुद थे ।

Next Story