पटना

समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान का निधन

Special Coverage News
21 July 2019 1:48 PM IST
समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान का निधन
x

बिहार से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है. हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एलजेपी सांसद वीणा देवी की बहू ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात को साझा किया है कि रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है. रामचंद्र पासवान ने 57 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान को 12 जुलाई के दिन हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए गए था. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रामचंद्र पासवान का इलाज चल रहा था. हालत नाजुक होने के बाद मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम लगातार उनके हालत पर नजर बनाए हुए थी.

रामचंद्र पासवान के निधन की खबर मिलने के बाद उनके परिवार के सदस्यों और पार्टी के नेताओं का राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब इंतजार इस बात का है कि कब अधिकारिक तौर पर रामचंद्र पासवान के निधन की पुष्टि की जाती है. रामचंद्र पासवान का जन्म 1 जनवरी 1962 को खगड़िया में हुआ था और वो तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए थे.

रामचंद्र पासवान रोसड़ा,उजियारपुर और समस्तीपुर से चार बार सांसद रह चुके थे. उनका जन्म 1962 में हुआ था. वह रामविलास से छोटे थे. पहली बार 1993 में वह सांसद बने थे. उसके बाद 2004, 2014 और 2019 में चौथी बार सांसद बने थे.

बात दें कि शनिवार से रविवार तक देश के दो बड़े राष्ट्रीय नेता और एक सांसद खो दिया है. शनिवार को दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन, दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगेराम राम गर्ग का निधन और उसके बाद सांसद रामचंद्र पासवान का निधन राजनीत के क्षेत्र में बड़ी खबर है. इससे देश ने तीन बड़े नेता खो दिए है.

Next Story