Archived

स्कूल में छात्रा से छेड़खानी कर रहा था टीचर और फिर!

स्कूल में छात्रा से छेड़खानी कर रहा था टीचर और फिर!
x
बिहार के सहरसा में लोगों ने एक शिक्षक को छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. आक्रोशित लोगों ने शिक्षक को न केवल पीटा बल्कि उसके चेहरे पर कालिख पोत कर उसे घुमाया भी.
मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के कन्या विद्यालय सेवाश्रम पटोरी का है. लोगों के मुताबिक स्कूल का शिक्षक लुकमान अली मौका देख कर स्कूल में ही आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़खानी कर रहा था. छात्रा ने स्कूल के अन्य शिक्षक के साथ ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर धुनाई की और कालिख पोत दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के चंगुल से आरोपी को छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. आक्रोशित लोग शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
Next Story