
जिसे बेल मिली वह है जेल के अंदर, लेकिन दूसरा हो गया रिहा अब मचा हडकम्प!

पटना - सिवान मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे बेल मिली वह है जेल के अंदर, लेकिन दूसरा हो गया रिहा, अब सिवान पुलिस रिहा किये गए को व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पेशकार की एक गलती से पुरा सिवान पुलिस महकमा परेशान हो गया है।
दरअसल, सीवान मंडल कारा प्रशासन की ओर से एक बड़ी चूक हुई है. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जिस कैदी को रिहा करना था उसके बदले में जेल प्रशासन ने किसी दूसरे कैदी को छोड़ दिया है. अपनी गलती का अह्सास होने के बाद पुलिस अब परेशान है और जहा -तहाँ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।
बताते चलें कि सीवान जेल में गुल मोहम्मद नाम के दो कैदी बंद थे. जिसमें आज ADJ-3 की अदालत ने गुठनी के रहने वाले गुल मोहम्मद को जमानत दिया था लेकिन जेल प्रशासन ने उसके बदले किसी दूसरे कैदी को जेल से रिहा कर दिया. इस तरह जमानत वाले गुल मोहम्मद के बदले दूसरा गुल मोहम्मद जेल से बाहर आजाद हो गया.
जानकारी के मुताबिक जेल से आजाद हुआ कैदी गुल मोहम्मद के ऊपर पटना हाई कोर्ट में अभी मामला लंबित है. बताया जा रहा है कि पेशकार की गलती से रिलीज ऑर्डर निकल गया।




