
अब तो बोलो मुख्यमंत्री जी, आपके सहयोगी पार्टी के सांसद ने सवाल किया है - तेजस्वी यादव

राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुजफ्फरपुर कांड को लेकर जमकर हमला बोला. कहा अब तो आपके सहयोगी सांसद भी आपसे सवाल कर रहे है. कुछ तो बोलो.
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर अपनी आपराधिक चुप्पी तोड़िये. अब तो आपके सहयोगी दल के भी न्यायप्रिय सांसद भी इस मुद्दे को उठा रहे है. आप ऐसे घृणित कार्य पर कैसे चुप रह सकते है?
मुख्यमंत्री जी, मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर अपनी आपराधिक चुप्पी तोड़िये। अब तो आपके सहयोगी दल के भी न्यायप्रिय सांसद भी इस मुद्दे को उठा रहे है। आप ऐसे घृणित कार्य पर कैसे चुप रह सकते है? https://t.co/jxhxmv449R
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 31, 2018
बता दें कि इस घटना पर बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा है कि जिस घटना ने बिहार को कलंकित करने का काम किया है उस घटना के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर पर नीतीश कुमार की सरकार ने जो कृपा बरसाई है वो शर्मनाक है. कैसे कोई ब्रजेश ठाकुर किसी सरकार को इस तरह अपनी अंगुली पर नचा सकता है ? बिहार में इसपर गहरा रोष है. इसका जबाब उन्हें जनता जरुर देगी.