पटना

बिहार में कन्हैया के काफिले पर पथराव, दो गाड़ियां तोड़ दी

Shiv Kumar Mishra
1 Feb 2020 8:47 PM IST
बिहार में कन्हैया के काफिले पर पथराव, दो गाड़ियां तोड़ दी
x

छपरा (बिहार): बिहार में CAA, NRC और NPR के खिलाफ 'जन-गण-मन यात्रा' पर निकले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर शनिवार को बिहार के सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे उनके काफिले में शामिल दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना में हालांकि कन्हैया को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. कन्हैया अपनी इस यात्रा के दौरान करीब 50 जनसभाएं करने वाले हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कन्हैया शनिवार को सीवान से छपरा जा रहे थे, तभी कोपा बाजार में असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया. इस घटना में काफिले में शामिल दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें भी लगी हैं.

कन्हैया इन दिनों बिहार में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वे बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं करेंगे. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है. कन्हैया इस यात्रा के दौरान अब तक पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान की यात्रा कर चुके हैं.

Next Story