
Archived
जदयू के इस बड़े बयान से तिलमिलाए तेजस्वी और तेजप्रताप!
शिव कुमार मिश्र
1 July 2018 1:25 PM IST

x
पटना: लालू यादव के बेटे बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव अब फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं. हाल में ट्विटर पर अपनी पहली फिल्म 'रुद्रा: द अवतार' की पोस्टर शेयर कर उन्होंने सबको चौंका दिया था. इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन तेज प्रताप की फिल्मों में एंट्री को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेज प्रताप की फिल्मों में एंट्री को लेकर निशाना साधा है और कहा है कि लालू परिवार में सत्ता के दावेदार बढ़ने के कारण तेज प्रताप हासिए पर चले गए हैं. दल के अंदर तेज प्रताप की पूछ नहीं है. साथ ही नीरज कुमार ने ये भी कहा है कि तेज प्रताप यादव योग्यता के बावजूद पारिवारिक कुटिलता का शिकार हुए हैं और मजबूरन फिल्मों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.
वहीं तेज प्रताप के फिल्मों में बढ़ी दिलचस्पी पर आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप यादव को फिल्मों का शौक है. अपनी शौक की वजह से तेज प्रताप यादव फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं. इसमें राजनीति की कोई बात नहीं है.
आपको बता दें कि तेज प्रताप ने कुछ दिनों पहले ही अपन फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इस फिल्म के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और खासकर तेज प्रताप यादव अपनी बॉडी पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव को पोस्टर शेयर करने के बाद ट्रोल भी किया गया था. अब दर्शकों को तेज प्रताप यादव की फिल्म कैसी लगती है ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा लेकिन बिहार में उनकी फिल्मों में एंट्री से जरूर बिहार की राजनीति में जरूर हलचल मच गई है.
Next Story




