Archived

शत्रुघ्न के बाद लालू से मिले बीजेपी के ये बड़े नेता, बोले मेरे दोस्त!

शत्रुघ्न के बाद लालू से मिले बीजेपी के ये बड़े नेता, बोले मेरे दोस्त!
x
अस्पताल में लालू से मिलने जुलने वालों का ताँता लगा हुआ है.

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद का लोंगों के प्रति व्यवहार एसा रहा है कि विपक्ष के लोग भी उनसे मिलने से परहेज नहीं कर पाते है. फिलहाल वो इलाज के लिए नई दिल्ली के एम्स में भर्ती है जहां उनसे मिलने जुलने वालो लोगो का तांता लगा रहता है. बीते दिनों बीजेपी नेता व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अस्पताल में लालू से मुलाकात की थी जिसका फोटो काफी वायरल हुआ था.


अब बीजेपी के एक बड़े दिग्गज नेता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाक़ात कर उनका हालचाल पूंछा. जिसके बाद बिहार के साथ साथ देश की राजनीति में भी कई तरह की बात की जा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाक़ात की. बताया जा रहा है कि सुब्रहमण्यम स्वामी अपने एक बीमार दोस्त से मिलने एम्स गए थे जहां उनकी नजर लालू प्रसाद पर पड़ी. उन्होंने लालू प्रसाद से मुलाकात की और कहा मेरे दोस्त अब जल्दी ठीक हो जा.

बता दे कि बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीटर के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि गुरुवार को वे अपने बीमार दोस्त से मिलने एम्स पहुंचे थे जहां उनकी नजर लालू प्रसाद पर गई फिर वो तुरंत लालू के पास गए और उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें कहा कि मेरे दोस्त अब जल्द ठीक हो जा , सुब्रहमण्यम स्वामी ने ये भी कहा कि मै और लालू प्रसाद जेपी के आंदोलन के समय दोस्त बने थे.


बता दें लालू प्रसाद चारा घोटाला के मामले में रांची के जेल में बंद थे जहाँ उनकी तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था ,परन्तु उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें एम्स में रेफर किया गया. एम्स में भारी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान कई बड़े नेता ने राजद सुप्रीमो से मुलाक़ात की है.

Next Story