
पत्नी,बेटा,बेटी को गोली मारने के बाद सुसाइड करने वाले निशांत के घर मिला एक और सुसाइड नोट

पटनाः कपड़ा कारोबारी निशांत के घर से पुलिस को एक और सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में एक व्यक्ति से 10 लाख रूपए लेने की जिक्र किया है। निशांत ने अपने पिता से पूरी रकम उस व्यक्ति को लौटाने का आग्रह भी किया है। फिलहाल इस नोट का पुलिस जांच कर रही है।
पत्नी,बेटा-बेटी को गोली मारने के बाद किया था सुसाइड
निशांत सर्राफा ने मंगलवार को अपने पिस्टल से ही पत्नी अलका, बेटी और बेटा को पहले गोली मारी थी। जिसके बाद वह खुद को सिर में गोली मार लिया था। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जख्मी बेटे का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना पटना के पॉश इलाके किदवईपुरी में हुई थी।
कपड़ा कारोबारी के सुसाइड मामले में खुलासा हुआ है कि निशांत सर्राफा ने अपने पिस्टल से ही पत्नी अलका, बेटी और बेटा को पहले गोली मारी जिसके बाद वह खुद को सिर में गोली मार लिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक जख्मी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। घटना पटना के पॉश इलाके किदवईपुरी की है। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि आखिर करोड़पति कारोबारी को पूरे फैमिली के साथ सुसाइड करने की नौबत क्यों आई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें निशांत ने खुद सुसाइड की बात लिखी है। सुसाइड नोट को फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है। उसे जांच के लिए भेजने वाली है। कारोबारी के घर से टीम एक-एक सबूत जुटा रही है जिसके घटना का खुलासा हो सके कि आखिर निशांत को सुसाइड करने की क्यों नौबत आई।




