Archived

तेजप्रताप ने मां राबड़ी के आवास से दिखाया 'नीतीश चाचा NO ENTRY' का पोस्टर

Arun Mishra
3 July 2018 6:38 PM IST
तेजप्रताप ने मां राबड़ी के आवास से दिखाया नीतीश चाचा NO ENTRY का पोस्टर
x

पटना : बिहार की राजनीति में अजीब खेल चल रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन में शामिल होने की खबरों ने राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है. खबर है की नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए का दामन छोड़ यूपीए में शामिल हो सकते हैं.

वहीँ दूसरी तरफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप भी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने राबड़ी देवी के सरकारी आवास के गेट से मीडिया को 'नो एंट्री चाचा नीतीश' का पोस्‍टर दिखाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनके घर में NO ENTRY है.


बता दें कि अपने फेसबुक अकाउंट पर पार्टी और परिवार के अंदर चल रहे उठा पटक की पोस्ट शेयर करने के चंद घंटे बाद उन्होंने यू टर्न ले लिया. उन्होंने कहा, 'मेरा अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका अकाउंट नीतीश कुमार और बीजेपी नेता सुशील मोदी के इशारे पर हैक किया गया और उल्टा सीधा पोस्ट भी किया गया.'

तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान विरोधियों ने उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक करवा लिए हैं. जिसकी शिकायत वह पुलिस में भी करेंगे. लेकिन पुलिस में शिकायत कब करेंगे ये नहीं बताया. NO ENTRY का पोस्टर लिए मीडिया के सामने आए तेजप्रताप का मकसद बढ़ते पारिवारिक तनाव के बीच सफाई देना था.

Next Story