Archived

तेज प्रताप बोले, हम नरेंद्र मोदी की खाल उधडवा लेंगे, वीडियो देखकर मचा हडकम्प

तेज प्रताप बोले, हम नरेंद्र मोदी की खाल उधडवा लेंगे, वीडियो देखकर मचा हडकम्प
x

राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद मुखिया लालूप्रसाद यादव की सुरक्षा व्यवस्था कम किये जाने पर बड़ा बयान दे दिया. तेज प्रताप गुस्से में बोलते ही चले गये बोले अगर लालू जी को कुछ हुआ तो हम नरेंद्र मोदी की खाल उतरवा लेंगे.


राजद नेता से मीडिया ने जब सुरक्षा पर सवाल किया तो बोले सुरक्षा वापस लेकर सरकार लालूप्रसाद यादव की हत्या कराने की साजिश रच रही है. हम इसको कामयाब नहीं होने देंगे. हम इसका मुंह तोड़ जबाब देंगे. नरेंद्र मोदी की खाल उधडवा देंगें. हम सबको जबाब देना जानते है.


आपको बता दें कि युवा नेता तेज प्रताप अपने बडबोले पन को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है. इससे पहले भी वो बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को धमकी दे चुके है. इस तरह के बयान से यकायक रजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है. हालंकि मौसम तो सर्दी का है.



Next Story