Archived

सुशील मोदी को तेजप्रताप यादव ने दिया अपनी शादी का कार्ड, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर

Vikas Kumar
1 May 2018 6:09 PM IST
सुशील मोदी को तेजप्रताप यादव ने दिया अपनी शादी का कार्ड, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर
x
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को खुद सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर उन्हें अपनी शादी का आमंत्रण दिया।

पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को खुद सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर उन्हें अपनी शादी का आमंत्रण दिया।

12 मई को तेज प्रताप यादव शादी के बंधन में बंधेंगे। पटना में होने वाली अपनी शादी का न्योता लेकर तेजप्रताप यादव खुद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे।

बता दें कि लालू यादव परिवार के लिए राजनीति में सुशील मोदी सबसे बड़े विरोधी माने जाते हैं। सुशील मोदी के बेटे की शादी के दौरान ही तेज प्रताप ने उन्हें घर में घुसकर मारने तक की धमकी दे डाली थी। हालांकि अपने पिता लालू यादव की सख्ती के बाद तेज शांत हो गए थे।

लेकिन इन सब के बीच तेजप्रताप यादव ने सुशील मोदी से मिलकर उन्हें शादी का कार्ड दिया और ब्याह में आने का न्योता भी। शादी का कार्ड देकर निकले तेजप्रताप ने कहा कि मोदी ने मेरे विवाह में आने का वादा किया है।

करीब 15 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने बैठकर बातें की। उन्होंने ट्वीट कर तस्वीर भी शेयर की। तेजप्रताप ने कहा कि राजनीति की बातें अलग होती हैं और सामाजिक जिम्मेवारियां अलग होती हैं। राजनीति में सबकुछ चलता रहता है।

उन्होंने कहा कि ये शादी का माहौल है। ऐसे में मैं उनको कार्ड देने आया था। सुशील मोदी पिताजी के साथ पढ़े हैं और उनका लालू जी से पुराना सम्बन्ध रहा है। आपको बता दें तेज प्रताप की सगाई आरजेडी एमएलए चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ इसी साल 19 अप्रैल को पटना के मौर्या होटेल में हुई थी।

Next Story