

बिहार में महागठबंधन में मची रस्साकसी के दौरान राजद विधायक और लालूप्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने इस्तीफा देकर बिहार में राजनैतिक सरगर्मी तेज कर दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ. नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे.
तेज प्रताप का कहना है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष लालू यादव से साफ कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाए न कि आपराधिक छवि के लोगों को, तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि जिन लोगों के लिए उन्होंने पार्टी से टिकट मांगा है,जल्द ही वो उनके लिए प्रचार करने जाएंगे.
तेज प्रताप का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात खून-पसीने से पार्टी को सींचा है. पार्टी कार्यकर्ताओं से ही बनती है और जिस पार्टी में कार्यकर्ता नहीं हैं वो पार्टी 'पार्टी' नहीं है. ऐसी पार्टी में रहने से बेहतर है कि छोड़ दिया जाए.




