पटना

बिहार में वोट डालने गए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी का सीसा तोडा, मीडिया कर्मियों से मारपीट

Special Coverage News
19 May 2019 6:51 AM GMT
बिहार में वोट डालने गए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी का सीसा तोडा, मीडिया कर्मियों से मारपीट
x

पटना- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद तेजप्रताप यादव वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहाँ उनकी गाड़ी का शीशा टूट तोड़ दिया गया है. वेटेनरी कॉलेज बूथ पर तेजप्रताप का गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई है. तेजप्रताप ई-रिक्शा से मतदान करने पहुंचे थे.


तेजप्रताप लोगों की भीड़ देखकर गाड़ी से लौट रहे थे. इस दौरान भीड़ में किसी के पाँव पर ई रिक्शा का पहिया चढ़ गया और उसको चोट लग गई, जिसके बाद उत्तेजित भीड़ ने उनकी गाडी का तोड़ दिया है. शीशा टूटने से तेजप्रताप के ड्राईवर को भी चोट आई है. पोलिंग बूथ के पास हुई घटना से मौजूद सुरक्षा कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे. फिलहाल तेजप्रताप इस घटना की शिकायत करने की बात कहकर चले गये है.




तेज प्रताप यादव वोट देने के बाद जा रहे थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनकी गाड़ी को रोका तो ड्राइवर ने पैर पर चढ़ा दिया. जिसके बाद धक्का-मुक्की के कारण तेजप्रताप के गाड़ी का शीशा टूट गया. जिससे नाराज उनके बाउंसरों ने मीडियाकर्मी की पिटाई कर दी. घटना पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ के पास की हैं.

Next Story