पटना

तेजस्वी का नीतीश पर प्रहार कहा, आपके राज में तो अपराधियों की ही है मौज

Special Coverage News
2 Sept 2019 7:02 PM IST
तेजस्वी का नीतीश पर प्रहार कहा, आपके राज में तो अपराधियों की ही है मौज
x

पटना : बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर तीखा प्रहार करते हुए बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर आलोचना की है. उन्होंने सोमवार को अंग्रेजी में ट्वीट कर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. बिहार में गिरते कानून व्यवस्था पर उन्होंने सरकार को निशाने पर लिया है.

उन्होंने ट्विट कर कहा कि अपराधी जेल में अपना जन्मदिन मना रहे हैं!. बीजेपी के विधायक ने हाथी पर बैठक बंदूक लहरा रहे हैं!, नीतीश कुमार के विधायक ने सिविल सर्जन को हंड्डी तोड़ने की धमकी दे रहे हैं!, डीजीपी को अपनी जान का डर है! पुलिसकर्मियों को सरेआम मारा जा रहा है! सीएम भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रहे हैं! आम नागरिक अपराधिक घटनाओं और बाढ़ में अपनी जान गंवा रहे हैं!.

मालूम हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला हो. इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार को निशाना बनाया था. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराधों के लिए सत्तारूढ़ दलों को जिम्मेदार ठहराया और नीतीश कुमार पर इस सबको अनदेखा करने का आरोप लगाया था.

Next Story