
Archived
नीतीश ने तेजस्वी को नहीं दी जन्मदिन की बधाई, तेजस्वी फिर की यूँ खिचाई!
शिव कुमार मिश्र
10 Nov 2017 2:32 AM IST

x
tejaswi yadav
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर राजनीति भी खूब हुई. खुद तेजस्वी भी इस मौके को चूके नहीं और बातों बातों में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार पर तंज कस ही दिया.
वैसे तो तेजस्वी यादव को पूरे देश से बधाईयां मिलीं, लेकिन उन्हें मलाल ये रहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ना तो उन्हें फोन ही किया और ना ही सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इस अवसर पर शुभकामना दी.
इसपर तेजस्वी का कहना था कि शायद नीतीश कुमार जी को इस बात पर हिचकिचाहट होती है, इसलिए वो उन लोगों से कन्नी काटते हैं. जानकारों के अनुसार तेजस्वी ने बेहद सधे शब्दों में नीतीश पर वार किया है क्योंकि यह तो इस देश की परांपरा है कि सत्ताधारी हमेशा से विपक्ष के साथ अनेक अवसरों पर शिष्टाचार के लिए बधाई या शुभकामनाओं का अवश्य आदान—प्रदान करते हैं. बर्थडे या सालगिराह पर इस शिष्टाचार की परख होती है.
पूरे बिहार में युवा और छात्र टीम द्वारा लगातार दूसरे वर्ष 9 नवंबर को इसे युवा दिवस के रूप में मनाने और लाखों वृक्षारोपण कर युवाओं द्वारा प्रकृति को सहजने और संबंध बनाने की पहल का स्वागत करता हूँ। पुन: आप सबों को धन्यवाद। pic.twitter.com/htl8TKWoEB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 9, 2017
जानकार मानते है कि तेजस्वी ने नीतीश की हिचकिचाहट का जिस तरह से जिक्र किया है उससे राजनीतिक गलियारों में एक बात जो सतह पर आ गई है वह है नीतीश की भरी महफिल में भी अकेले रहने की आदत.
विपक्ष ही नहीं नीतीश समर्थक भी उन्हें अंतर्मुखी व्यक्ति मानते हैं. तेजस्वी ने दरअसल नीतीश के व्यक्तित्व के हिस्से पर तेज कसा है.
खैर, तेजस्वी के जन्मदिन पर एक और बात जो चर्चा का विषय बनी वो थी तेजप्रताप और तेजस्वी का एक-दूसरे के लिए प्यार.तेजप्रताप ने साफ-साफ कह दिया है कि मैं बड़ा भाई हूं. तेजस्वी की हर मुश्किलों में उसके आगे खड़ा रहूंगा.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर आने वाले सारे संकट को हर लूंगा. तेजप्रताप ने शक्तिपीठ छोटी पटन देवी में 28 दीप जलाकर पूजा-अर्चना की और दीपों से माता रानी की आरती उतारी. उसके बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गौ माता की पूजा की. इसके साथ ही तुलसी का पौधा मंदिर में दान किया.
शिष्टाचार का अंकुर हमारे हृदय में बचपन से ही बोया गया है। संस्कृति और शिष्टाचार को मेरा परिवार प्रथम श्रेणी में रखता है। घमंड है अपने छोटे भाई पर, भाई आपके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। #HappyBirthdayTejashwi pic.twitter.com/K9hSm6XENa
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 9, 2017
Next Story




