Archived

तेजस्वी ने राहुल से मिलकर की ये तैयारी, एनडीए को इस तरह करेंगें बिहार में परास्त

तेजस्वी ने राहुल से मिलकर की ये तैयारी, एनडीए को इस तरह करेंगें बिहार में परास्त
x

बिहार में राजनैतिक सरगर्मी बनी हुई है, एनडीए के द्वारा डिनर भी कराया गया जिसमें रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने भाग नहीं लिया. इससे बिहार में एक बार फिर से राजनैतिक सरगर्मी में उबाल आने की उम्मीद है. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.


तेजस्वी ने राहुल से मुलाकात कर लोकसभा 2019 की तैयारी को लेकर बिहार में बन रही उम्मीदों पर बात की. फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में भूचाल उठा हुआ है. तेजस्वी ने इस मुलाकात को आपसी बातचीत बताया है. जबकि यह मुलाकात लोकसभा चुनाव और बिहार में बनी राजनैतिक हालातों को लेकर थी. फिलहाल तेजस्वी दिल्ली में ही रुके हुए है.


राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार, रणनीति, उम्मीदवार चयन, एजेंडा सेटिंग और केंद्र की विफलता और मुद्दों पर बात की. दोनों युवा नेता आगे भी इस विषय पर नियमित अंतराल में मिलते रहेंगे. तेजस्वी ने इस मीटिंग के बाद कहा कि उनके साथ का मकसद संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है.

तेजस्‍वी ने ट्वीट किया कि, हम यहां सरकार बनाने के लिए नहीं हैं बल्कि निराश लोगों के जीवन को बदलने के लिए हैं. हमारी एकता का उद्देश्य संविधान, धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है. हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे.तेजस्‍वी ने आगे लिखा, 'हम इस सरकार द्वारा पैदा किए गए डर के माहौल से देश को बाहर निकालने को प्रतिबद्ध हैं. हम किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए प्रतिबद्ध हैं.'


बता दें कि बिहार में रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नागमणि ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की बात कही है. चूँकि अभी रालोसपा एनडीए का घटक दल है. इस घटक के अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार है. ऐसे समय में यह बात कहकर एक नई सनसनी पैदा कर दी है

Next Story