पटना

तेजप्रताप ने तेजस्वी के साथ की चुनावी सभा, लेकिन तेजप्रताप की बात से मचा हडकम्प

Special Coverage News
12 May 2019 4:39 PM IST
तेजप्रताप ने तेजस्वी के साथ की चुनावी सभा, लेकिन तेजप्रताप की बात से मचा हडकम्प
x

पहली बार तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने एक साथ रविवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। नालंदा के एकंगरसराय में सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैं तेजस्वी के साथ बहुत दिनों से सभा करने के लिए ब्याकुल था। लेकिन यह मेरे जाने से पहले ही हेलिकॉप्टर से उड़ जाते थे और मैं नीचे ही रह जाता था।


तेज प्रताप यादव ने कहा कि चारों तरह अत्याचार हो रहा है। लालू जी बाहर होते तो हम ,तेजस्वी और लालू जी एक साथ मंच पर होते। लेकिन उनको सजिश के तहत फंसाया गया। इसका मुझे तेजस्वी और आप सबको दर्द हैं। तेजप्रताप ने कहा कि भाजपाई को चीर देंगे।


वहीं तरैया से राजद के विधायक मुंद्रिका राय और उनके बॉडीगार्ड की लोगों ने शनिवार की रात जमकर पिटाई कर दी हैं। दोनों पर लोगों ने एक शख्स को गोली मारने का आरोप लगाया हैं। लेकिन विधायक ने कहां कि हथियार छीनने के दौरान शख्स को गोली लगी हैं। बॉडीगार्ड का हथियार भी लोगों ने छीन लिया है। घटना तरैया के सतासी गांव की है।


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के इसुआपुर के सतासी गांव में मुंद्रिका राय और स्थानीय जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर के बीच झड़प हो गई। झड़प में गोली चलने की घटना में भाजपा नेता प्रियंका सिंह के देवर पप्पू सिंह को दाहिने हाथ में गोली लग गई है। घायल पप्पू सिंह को सदर अस्पताल छपरा लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल के भाई मुन्ना सिंह ने मुंद्रिका राय पर उनके गांव में पैसा बांटने से रोकने पर अंगरक्षक का राइफल छीन कर गोली मारने का आरोप लगाया है।

विधायक ने किया इंकार

मुंद्रिका राय ने अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया हैं। उन्होंने भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाया। वही राजद के उम्मीदवार रणधीर सिंह ने कहा कि संभावित हार से बौखलाए भाजपा उम्मीदवार ने साजिश कर विधायक मुंद्रिका राय को जो सतासी गांव में एक यज्ञ में शामिल होने गए थे। उनको जिला पार्षद और उनके पति द्वारा घेर कर मारने की कोशिश हुई है।


बिहार में छठे चरण के लिए मतदान जारी है, शाम 4 बजे तक 50.10% औसत मतदान हुआ है। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर 58.17% वोटिंग, बेतिया लोकसभा सीट पर 57.40% वोटिंग, मोतिहारी में 48.50%, शिवहर में 46.25%, वैशाली में 52%, महाराजगंज में 43%, सीवान में 48%, गोपालगंज में 47.50% में मतदान हुआ है।


बिहार में छठे चरण का चुनाव जारी है। जिसके लिए मतदाताओं के बीच वोटिंग का दौर सुबह से ही जारी है। यह मतदाताओं के उत्साह को दर्शाता है कि इतने तापमान होने के बाद भी वे लंबी लाइन में वोट के लिए खड़े है। पर यह बात तो उनके लिए है जो नौजवान हैं। लेकिन इन मतदाताओं में एक ऐसी मतदाता भी हैं जो बढ़ती उम्र के कारण अपने अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहती। 127 साल उम्र होने के बावजूद सदर प्रखंड के तिर्बिरवा निवासी शिवधारिया देवी में मतदान का ऐसा जोश है कि बढ़ती उम्र का भी असर नहीं पड़ा और उन्होंने मतदान किया।




सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित

इतनी उम्र होने के बावजूद भी शिवधरिया देवी ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया इसलिए उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वहीं, यह पहला नजारा नहीं है वैशाली में भी 101 साल के मो. खलील ने मतदान किया है।

Next Story