
मुख्यमंत्री नीतीश जी आप आत्ममनन और चिंतन करें, कहीं जूता चप्पल तो कहीं हवाई फायरिंग क्यों? - तेजस्वी यादव

राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपर हुए हमला पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा है कि आखिर क्या हो गया कि रोज जूता चप्पल चल रहा है तो कहीं हवाई फायरिंग करने की नौबत आ रही है आखिर क्यों?
तेजस्वी याद ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश जी आप आत्ममनन और चिंतन करें कि हर जगह, हर समय और हर क्षेत्र के लोग उनका विरोध क्यों और किसलिए कर रहे है? मुख्यमंत्री बताये किस असुरक्षा की भावना से ग्रस्त होकर वो शिक्षा,स्वास्थ्य,विकास और रोज़गार जैसे अतिज़रूरी और गंभीर मसलों को छोड़कर दूसरा राग अलाप रहे है?
तेजस्वी ने कहा पूरा सरकारी तंत्र शातिर तरीक़े से मुख्यमंत्री के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन को कहीं कोई ख़बर नहीं बनने देता। कहीं जुता-चप्पल चल रहा है, हवाई फ़ायरिंग करनी पड़ रही है, कहीं पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा रहा है, दलितों को भगाया जा रहा है। नियोजित शिक्षको को दुत्कारा जा रहा है।
तेजस्वी कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के काफ़िले पर हमला बेहद चिंतनीय है। जिस दिन से समीक्षा यात्रा शुरू हुई उसी दिन से हर जिले मे मुख्यमंत्री को विरोध, प्रदर्शन और नारेबाज़ी का दुखद सामना करना पड़ रहा है।मैंने शुरू मे ही कहा था मुख्यमंत्री जी पहले अपने व्यक्तित्व और राजनीतिक चरित्र की समीक्षा करें!
आपको बता दे तेजस्वी के हिसाब से उनका कहना है कि आखिर आप क्यों इतने परेशान है. आप तो राजद के लोंगों से परेशान थे तो बीजेपी अच्छी है अब उसके साथ पिटने की नौबत आ गई.




